चन्दौली
महिला की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
तीन दिन पहले बेची थी जमीन; कमरे में मिली लाश
चंदौली। जिले के मुगलसराय थाना अंतर्गत मुहम्मदपुर गांव में बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 60 वर्षीय चमेला देवी की उनके ही कमरे में ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। घर के अंदर चमेला देवी का शव खून से लथपथ पड़ा था, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए।
ग्रामीणों के अनुसार, चमेला देवी का परिवार कई वर्षों पहले ही बिखर गया था। करीब एक साल पहले पति विजय सिंह का देहांत हो गया था, जबकि वर्ष 2014 में उनके इकलौते बेटे सुरेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद चमेला देवी पूरी तरह अकेली हो गई थीं और गांव में अकेले ही रहती थीं।
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व ही चमेला देवी ने डेढ़ लाख रुपये में अपनी एक जमीन बेची थी। पुलिस का मानना है कि इसी धनराशि को लेकर हत्या की गई हो सकती है। उनके कमरे से सामान बिखरा हुआ मिला, जिससे स्पष्ट होता है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी।
मौके पर पहुंची थाना मुगलसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या ईंट से कूंचकर की गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी वारदात न हो।
