मिर्ज़ापुर
“महिलाओं के बिना समाज की कल्पना अधूरी” : संगीता देवी
“नारी घर की शान और समाज की रीढ़ होती है” : राजेश कुमार
मिर्जापुर के पंचायत भवन, मूजडीह, अहरौरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और पंचायती विभाग के सहयोग से जनजागरूकता एवं महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में घासीपुर, लालपुर, अधवार, मूजडीह और हिनौता गांवों से 70 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, अहरौरा थाने की महिला पुलिस अधिकारी कुसुम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का सम्मान केवल एक दिन का विषय नहीं, बल्कि यह एक निरंतर प्रक्रिया होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर महिला समाज को सशक्त बनाने और प्रेरणा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
वरिष्ठ समाजसेविका संगीता देवी ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज की कल्पना अधूरी है। आज महिलाएं आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने भी महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नारी घर की शान और समाज की रीढ़ होती है।
कार्यक्रम में समाज में बदलाव लाने और उत्कृष्ट कार्य करने वाली रिंकी, मंजू, गिरिजा, मेराना, सोमलता, किरण, निशा, लक्ष्मी और सीमा को “महिला सम्मान” से नवाजा गया। इस अवसर पर मेराना, किरण, अंजू, दुर्गावती, श्वेता, दीपशिखा, रबीना, ज्ञानवी, प्रियंका, खुशी, ज्योति, निवेदिता, पूनम, पूजा और स्नेहा ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन रुली कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस भव्य आयोजन ने महिला सशक्तिकरण और उनके सम्मान को बढ़ावा देने का संदेश दिया, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा मिली।