Connect with us

चन्दौली

“महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से नहीं होगा कोई समझौता” : डॉ. अर्चना

Published

on

चंदौली (जयदेश)। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार ने ‘राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से जुड़े विभिन्न मामलों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान आयोग को कुल 33 लंबित प्रकरणों की सूची प्राप्त हुई, जिनमें से 19 वादकारी स्वयं उपस्थित हुए। इसके अलावा, सात नए प्रकरण भी दर्ज किए गए, जिन पर सुनवाई कर आवश्यक निर्देश जारी किए गए। डॉ. अर्चना मजूमदार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों की समयबद्ध रिपोर्ट (एटीआर) आयोग को प्रस्तुत की जाए।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। डॉ. अर्चना मजूमदार ने स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत सहायता प्रदान करने और समाज कल्याण व कौशल विकास विभाग से उन महिलाओं को प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आयोग ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पीड़ित महिलाओं को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले।

Advertisement

डॉ. अर्चना मजूमदार ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि महिलाओं को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने में तेजी लाई जा सके।

इस महत्वपूर्ण जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी मुगलसराय, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, महिला कल्याण विभाग समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page