राष्ट्रीय
महिलाओं और बच्चों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने शुरू किया ‘पंखुड़ी’ डिजिटल पोर्टल
आम नागरिक, एनजीओ और कॉर्पोरेट अब महिला एवं बाल योजनाओं से सीधे जुड़ सकेंगे
नई दिल्ली। महिलाओं और बच्चों से जुड़ी सरकारी योजनाओं में आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ‘पंखुड़ी’ नाम से एक नया डिजिटल वेब पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल का शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया।
सरकार का यह प्रयास महिलाओं और बच्चों के कल्याण से संबंधित पहलों को समाज के व्यापक वर्गों से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पंखुड़ी पोर्टल के माध्यम से अब आम नागरिक, स्वयंसेवी संगठन, प्रवासी भारतीय और कॉर्पोरेट कंपनियां महिला एवं बाल कल्याण से जुड़ी सरकारी योजनाओं के साथ सीधे जुड़कर सहयोग कर सकेंगी।
इस पोर्टल का उद्देश्य शुरुआती बचपन की देखभाल, महिला सशक्तिकरण और बच्चों के समग्र विकास से जुड़े प्रयासों को एक ही मंच पर समेटना है, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ आगे बढ़ाया जा सके। पंखुड़ी पोर्टल के जरिए पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि यह पूरी तरह गैर-मौद्रिक और पारदर्शी मंच है, जहां किसी भी प्रकार का आर्थिक लेनदेन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को अपनी क्षमता और विशेषज्ञता के अनुसार योगदान देने में सुविधा होगी, जिससे महिला और बाल कल्याण से जुड़ी सरकारी योजनाओं को और मजबूती मिलेगी।
