Connect with us

वाराणसी

महिलाओं और बच्चियों को साइबर सुरक्षा की मिली जानकारी, पुलिस ने किया जागरूक

Published

on

दीक्षा संस्थान में पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

वाराणसी। मिशन शक्ति-5 अभियान के तहत वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस टीम ने दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान में महिलाओं और बच्चियों को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम में थाने के एसएचओ राजीव कुमार सिंह, एसआई निकिता और मानवी शुक्ला ने उपस्थित महिलाओं को साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाले वीडियो या कॉल का जवाब देने से पहले सतर्क रहना जरूरी है। साथ ही उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1939, वीमेन पॉवर लाइन 1090 और आपातकालीन सेवा 112 जैसे महत्वपूर्ण संपर्क नंबरों की जानकारी साझा की।

संस्थान की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए और सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर पुलिसकर्मियों ने संस्थान की टीम का आभार व्यक्त किया, जबकि संतोषी शुक्ला ने पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शगुप्ता परवीन, सोनी चौहान, शोभा देवी, श्वेता श्रीवास्तव, गीता सहित अनेक महिलाएं और बच्चियां उपस्थित रहीं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page