चन्दौली
महाशिवरात्रि पर स्वंयभू कालेश्वरनाथ मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
चंदौली। सकलडीहा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित स्वंयभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर पर बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओ ने बाबा का जलाभिषेक किया। अल सुबह 3 बजे से भक्त मंदिर पहुंचने लगे।
चतुर्भुजपुर स्थित कालेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र का प्राचीन मंदिर है।यही कारण है कि जनपद सहित आसपास के जिले व बिहार प्रान्त से बड़ी संख्या में लोग यहा जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। सुबह से ही महिला-पुरुषों की सुबह से ही लंबी लाइन लगी थी। भगवान शिव का दर्शन करने के लिए लोग कतार में खड़े थे।
सुरक्षा के मद्देनजर सीओ रघुराज के नेतृत्व में कोतवाल हरिनारायण पटेल पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे। मंदिर के पुजारी के मुताबिक सुबह से लाखों लोग दर्शन कर चुके थे।शाम को शिव बारात की भव्य झांकी निकाली गयी। वहीं महाशिवरात्रि पर तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन होता है।जहाँ लोग मेले मे विभिन्न सामान खरीद मेले का लुत्फ उठाते है।