Connect with us

आजमगढ़

महाशिवरात्रि पर शांति बनाए रखने की अपील

Published

on

आजमगढ़। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शनिवार को थाना परिसर में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शशि चंद्र चौधरी ने शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि हिंदू आस्था का पर्व है, इसलिए सभी समुदायों को मिलजुल कर इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए।

उन्होंने पंडाल समितियों से यातायात नियमों के पालन की भी अपील की ताकि सड़कों पर अव्यवस्था न फैले और जाम की स्थिति न बने। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई, जिससे समय रहते समाधान निकाला जा सके।

साथ ही, दोनों समुदायों के लोगों से आपसी समझदारी और समन्वय बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस सतर्कता बनाए रखेगी ताकि क्षेत्र में अमन-चैन और शांति बनी रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa