गाजीपुर
महाशिवरात्रि पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने घोषवादन कर मनाया पर्व

सैदपुर (गाजीपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर के पावन गंगा तट स्थित बाबा बुढ़ेनाथ महादेव मंदिर में घोषवादन कर पर्व की भव्यता को बढ़ाया। इस विशेष अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने नगर के पक्का घाट स्थित मोहनलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एकत्रित होकर नगर सहसंघचालक कृष्ण गोपाल मिश्र के नेतृत्व में घोष का विधिवत पूजन किया।
तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए बाबा बुढ़ेनाथ महादेव मंदिर तक घोषवादन करते हुए यात्रा निकाली और मंदिर प्रांगण में 21 मिनट तक घोषवादन कर शिव आराधना की। इसके बाद संचलन करते हुए सभी स्वयंसेवक पुनः मोहनलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लौट आए।
इस अवसर पर नगर सहसंघचालक डॉ. कृष्ण गोपाल मिश्र, बौद्धिक प्रमुख राजेश लाल, सह सेवा प्रमुख हरिशरण, संपर्क प्रमुख प्रिंस, अमित चौरसिया, रमेश चौरसिया, विष्णु यादव, ओमप्रकाश, मनीष जायसवाल, शुभम कुमार मोदनवाल सहित अन्य स्वयंसेवकों ने श्रद्धाभाव से सहभाग किया।