पूर्वांचल
महाशिवरात्रि के पर्व पर बहुआर गाँव में सैकड़ों भक्तों ने किया जलाभिषेक
मिर्जापुरहर,जमालपुर| बर्ष की भातिं ही इस बर्ष भी बहुआर गाँव में महाशिवरात्रि के पर्व पर नीलगिरी सरोवर पर स्थित शिव मंदिर पर सैकड़ों भक्तों ने जलाभिषेक व पूजा अर्चना व शिवालय पर रामायण व शिव विवाह के मधुर संगीत मय रामायण गान का कार्यक्रम रात्रि जागरण हुआ जहा सैकड़ों भक्तों के द्वारा , बम बम भोले
हर हर महादेव के उदघोष के साथ दूसरे दिन दंगल का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है |
Continue Reading