वाराणसी
महालक्ष्मी मंदिर में 56 भोग शृंगार और भजन संध्या कल

वाराणसी। लक्ष्मीकुंड स्थित महालक्ष्मी मंदिर में चल रहे 16 दिवसीय अनुष्ठान मेले का समापन 16 सितंबर को भव्य 56 भोग शृंगार और भजन संध्या के साथ होगा। इस अवसर पर मां महालक्ष्मी का दरबार विविध प्रकार के मिष्ठान, मेवा और पुष्पों से सजाया जाएगा।
मंदिर के महंत पीठाधीश्वर शंकरपुरी महाराज ने बताया कि अनुष्ठान मेला समापन पर शाम को विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन में डॉ. अमलेश शुक्ला, अमन शैलबाला, यथार्थ दुबे और स्नेहा अवस्थी अपनी भजनों की प्रस्तुति देंगे। भक्तों के लिए यह अवसर आस्था और भक्ति से परिपूर्ण रहेगा।
Continue Reading