सियासत
महाराष्ट्र : रामदास अठावले से मिले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, सीट आवंटन को लेकर चर्चा
रामदास अठावले की मांग क्या?
मुंबई। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा करना था। अठावले ने राज्य में रिपब्लिकन पार्टी के लिए पांच से छह सीटें आरक्षित करने का आग्रह किया। रिपब्लिकन पार्टी ने कहा है कि फडणवीस ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है कि एक सीट तो निश्चित रूप से दी जाएगी, जबकि अंतिम निर्णय महायुति की बैठक में लिया जाएगा।
किस सीटों पर किया दावा ?
रिपब्लिकन पार्टी ने बीड जिले के केज, यवतमाल के उमरखेड़, मुंबई के धारावी और चेंबूर, श्रीरामपुर, पिंपरी, नागपुर उत्तर, और डेगलूर जैसी सीटों पर दावेदारी की है। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि इनमें से कम से कम पांच सीटें उन्हें मिलेंगी।
अठावले की मांग क्या?
एनडीए सरकार के सत्ता में लौटने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने एक कैबिनेट मंत्री पद, एक विधान परिषद सदस्यता, तीन निगम अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष और सभी निगमों की सदस्यता जैसी अलग-अलग मांगों के साथ-साथ फडणवीस को एक बयान सौंपा है। जिला परिषद पंचायत समिति और नगर निगम चुनावों में पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? इसकी जानकारी आठवले ने दी।
घोषणापत्र के लिए क्या सुझाव?
सभी पिछड़े वर्ग के निगमों के कर्ज को माफ किया जाए और गैरन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को नियमित करने के लिए 14 अप्रैल 1990 की मौजूदा समय सीमा को बढ़ाकर 14 अप्रैल 2014 तक कर दिया जाए। इसके साथ ही, झुग्गी पुनर्वास योजना के तहत 450 वर्ग फुट के मकान झुग्गीवासियों को उपलब्ध कराए जाएं। ये कुछ मांगें थीं जिन्हें अठावले ने घोषणापत्र में शामिल करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश महातेकर, प्रदेश महासचिव गौतम सोनवणे और हेमंत रणपिसे भी मौजूद रहें।