Connect with us

सियासत

महाराष्ट्र चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन, फडणवीस के निजी सचिव को टिकट

Published

on

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे जिले की कोपरी-पाचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती से उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में नामांकन के अंतिम दिन तक महायुति और महाविकास आघाडी के भीतर उथल-पुथल जारी रही। बोरिवली से बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपाल शेट्टी ने टिकट न मिलने पर बगावत का झंडा उठाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वहीं, भायखला सीट पर कांग्रेस के मधु चव्हाण ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि इस सीट पर शिवसेना (उद्धव) की ओर से मनोज जामसुतकर को टिकट मिला है।

सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले की कोपरी-पाचपाखड़ी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती सीट से अपनी उम्मीदवारी पक्की की। इसी बीच, बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें बोरिवली से विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय को उतारा गया है।

दलबदलुओं को टिकट का तोहफा

बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर आए कुछ नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटील की पुत्रवधू अर्चना पाटील चाकुरकर को लातूर शहर सीट से टिकट मिला है। अर्चना ने मार्च में कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा था।

Advertisement

गीता जैन की उम्मीदवारी पर अनिश्चितता

बीजेपी ने कालीना समेत चार सीटें अपने सहयोगी दलों को दे दी हैं। महायुति में बीजेपी को 150 सीटें मिली हैं। मीरा-भाईंदर से मौजूदा विधायक गीता जैन ने भी तीन सेट नामांकन भरे हैं, लेकिन महायुति की ओर से इस सीट पर आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

फडणवीस के निजी सचिव को भी मिली जगह

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निजी सचिव सुमित वानखेडे को बीजेपी ने आर्वी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले 2019 में फडणवीस के पूर्व पीए अभिमन्यु पवार को औसा से टिकट दिया गया था और उन्होंने जीत हासिल की थी।

Advertisement

इस बार के चुनाव में पार्टी में नेताओं के बीच खींचतान और सहयोगियों को सीट देने से उत्पन्न असंतोष के बीच ही चुनावी रण सज चुका है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page