बलिया
महाराणा प्रताप बस्ती पर संघ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी और शस्त्र पूजन कार्यक्रम
सिकंदरपुर (बलिया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम महाराणा प्रताप बस्ती पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और ध्वज वंदन के साथ हुई। नगर के सभी स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित होकर अनुशासन, सजगता और संगठन की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत कर रहे थे।
सह जिला संघचालक ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और आत्मनिर्माण का अवसर है। उन्होंने कहा कि पिछले 100 वर्षों में संघ ने भारतीय समाज को संगठित करने, संस्कृति की रक्षा करने और सेवा कार्यों के माध्यम से राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने का कार्य किया।
विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। शस्त्र पूजन के दौरान स्वयंसेवकों ने राष्ट्र और समाज की रक्षा के संकल्प लिए। कार्यक्रम में सह जिला संघचालक लालबचन, जिला सेवा प्रमुख नायब, जिला शारीरिक शिक्षा प्रमुख विवेकानंद, नगर संघचालक दिनेश, शाखा कार्यवाह गुलाब, नगर कार्यवाह अविनाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
