मिर्ज़ापुर
महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रिय समाज का महा समागम नौ मई को

मिर्जापुर। क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में 9 मई 2025 को एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। शहर के सिटी क्लब सभागार, कचहरी रोड पर अपराह्न 3 बजे से महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और प्रताप सेना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज ही नहीं, पूरे हिंदू समाज से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन के मुख्य अतिथि एमएलसी श्री श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह होंगे, जो समाज में अपने स्पष्ट विचारों और राष्ट्रवाद के लिए जाने जाते हैं।
आयोजक व संयोजक ठाकुर दिलीप सिंह गहरवार ने समस्त हिंदू समाज से इस पावन अवसर पर शामिल होकर महाराणा प्रताप की जयंती को एक ऐतिहासिक दिवस बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रिय समाज के आदर्श नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका बलिदान, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति प्रेम आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्ग दिखाता रहेगा।
कार्यक्रम की तैयारियों की कमान सह संयोजक विनय सिंह, प्रांजल सिंह, अभिषेक सिंह धवल और मनीष सिंह के हाथों में है, जो आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। आयोजन से संबंधित सारी जानकारी आयोजक ठाकुर दिलीप सिंह गहरवार द्वारा दी गई है।