वाराणसी
महापौर ने आम नागरिकों से की सिटीजन फीडबैक करने की अपील
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| नगर की महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा वाराणसी नगर के नागरिकों से अपील की गयी कि चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में वाराणसी शहर भी प्रतिभाग कर रहा है, जिसमें सिटीजन फीडबैक देकर अपनी भागीदारी प्रदान करें। महापौर ने बताया कि सिटीजन फीडबैक में वाराणसी प्रदेश में दूसरे स्थान पर चल रहा है, तथा प्रथम स्थान पर फिरोजाबाद नगर निगम है। महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा नगर के सभी नागरिकों से अपील की गयी कि वे अपने मोबाइल के माध्यम से नगर की वर्तमान सफाई व्यवस्था को देखते हुये अपना विचार सिटीजन फीडबैक के माध्यम से देकर वाराणसी को नंबर एक बनाएं। विशेष जानकारी या किसी भी असुविधा के लिये नगर निगम, वाराणसी के टोल फ्री नम्बर-18001805567 या दूरभाष नम्बर- 0542- 2720005 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Continue Reading