Connect with us

वाराणसी

महानगर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी वाराणसी से मुलाकात किया

Published

on

रिपोर्ट -प्रदीप कुमार

वाराणसी| जिलाधिकारी वाराणसी एस. राज लिंगम से महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकत कर विभिन्न मुद्दों को अवगत कराएं।

1 – 2017 में जब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी बनारस दौरे पर आए थे,तभी पुराने राजघाट पुल के समीप नवीन पुल के निर्माण की बात स्वीकार की थी पिछले सात से आठ वर्षों में पुल पर कई दुर्घटनाये हो चुकी हैं उस जगह नवीन पुल के निर्माण हो।

2- पिंडरा में बिना किसानों की जमीन अधिग्रहीत किया गया व बिना मुआवजा दिए फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है तत्काल मुआवजा मिले।

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की आज वाराणसी के नवनियुक्त जिलाधिकारी एस.राज लिंगम जी से मुलाकात कर हम कांग्रेसजनों में अवगत कराया की गुजरात मे मोरबी की पुनरावृत्ति कही बनारस में न हो।2017 में जब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी बनारस दौरे पर आए थे,तभी पुराने राजघाट पुल के समीप नवीन पुल के निर्माण की बात स्वीकार की थी।पिछले सात से आठ वर्षों में पुल पर कई दुर्घटनाये हो चुकी हैं।लेकिन अभी तक नए पुल का निर्माण न हो सका वहां नए पुल का निर्माण हो।पिंडरा में बिना किसानों की जमीन अधिग्रहीत किया गया व बिना मुआवजा दिए फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है तत्काल मुआवजा मिले तभी वहां निर्माण कार्य हो

Advertisement

— प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री :- महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,फसाहत हुसैन बाबू,राजेश गुप्ता, अशोक सिंह,मेहदी हसन कब्बन,सन्तोष सिंह,चंचल शर्मा,राजीव राम,पार्षद विनय शादेजा,परवेज खान,मनोज यादव,छांगुर गुप्ता,नवीन पटवानी,राज जयसवाल,अनिल पटेल, लोकेश सिंह,मुन्नू सिंह,आशिष यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa