वाराणसी
महादेव की शरण में पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, दुर्गाकुंड मंदिर में नवाया शीश

वाराणसी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।पूजन संपन्न करने के पश्चात उन्होंने भक्तों के साथ काशी की महिमा पर चर्चा की और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर गया (बिहार) की ओर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रात्रि विश्राम के लिए गंगा महल कोठी का चयन किया और सुबह मंगला आरती में भाग लेने के बाद काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचे। इससे पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार रात 2:30 बजे काशी के प्रसिद्ध दुर्गाकुंड मंदिर में पहुंचकर मां दुर्गा की विशेष पूजा की। उन्होंने पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।रात्रि के अंतिम पहर तक मंदिर में रुकते हुए, उन्होंने मां दुर्गा के प्रति अपनी अटूट भक्ति व्यक्त की। इसके पश्चात, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और पूजा के लिए प्रस्थान किया।