जौनपुर
महाकुंभ 2025: जौनपुर पुलिस ने प्रयागराज सीमा पर बढ़ायी चौकसी
प्रयागराज की सीमा पर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में बनाये जा रहें बंकर
जौनपुर। आगामी महाकुंभ मेले के मद्देनजर जौनपुर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रयागराज से सटा होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु जौनपुर के रास्ते होकर महाकुंभ में पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए जौनपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जौनपुर पुलिस द्वारा प्रयागराज की सीमा पर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में बंकर बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से इलाके की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी (मछलीशहर) परमानन्द कुशवाहा ने बुधवार को मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों की सघन तलाशी ली गई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई।
प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा है। महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है।