दुर्घटना
महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
आधार कार्ड से हुई मृतकों की पहचान
प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर मेजा क्षेत्र के मनु का पूरा के पास शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और बस की आमने-सामने की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के निवासी थे और महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की एक बस संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर मीरजापुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्री बुरी तरह फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बोलेरो में फंसे शवों को बाहर निकालना आसान नहीं था। इसके लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सामान्य किया।
आधार कार्ड से हुई मृतकों की पहचान
हादसे में मारे गए 10 लोगों में से दो की पहचान आधार कार्ड से हुई। मृतकों में ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, दोनों निवासी जमनीपाली, कोरबा (छत्तीसगढ़) शामिल हैं। अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया—दिल दहला देने वाला था दृश्य
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े। सड़क पर शव बुरी तरह बिखरे पड़े थे, कुछ श्रद्धालु बोलेरो में ही फंसे हुए थे। हादसे में कई शव क्षत-विक्षत हो गए, कुछ के हाथ टूट गए तो कुछ का सिर फट गया। शवों को निकालने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लगा।
डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब दो बजे हुई। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, तेज रफ्तार और लापरवाही इसकी वजह हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।