Connect with us

वायरल

महाकुंभ से पहले वंदे मेट्रो की सौगात

Published

on

वाराणसी। अगले साल लगने वाले महाकुंभ से पहले वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इसका संचालन प्रयागराज से वाराणसी और लखनऊ तक किया जा सकता है। वंदे मेट्रो के संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और आवागमन में भी काफी आसानी होगी।

वंदे मेट्रो ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का एक छोटी दूरी का अध्याधुनिक फार्मेंट वाला संस्करण है। इसका संचालन 100 से 250 किलोमीटर की दूरी के भीतर वाले महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने के लिए किया जाना है। पिछले साल फरवरी माह में ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की बात कही थी।

वंदे मेट्रो ट्रेन भी आटोमेटेड ट्रेन सेवा है जो बिना लोकोमोटिव इंजन के दौड़ेगी। एक तरीके से वंदे मेट्रो ट्रेन आने वाले कुछ वर्षों में ईएमयू ट्रेन का स्थान ले सकती है। वंदे मेट्रो के संचालन से महाकुंभ के दौरान यात्रियों को सहूलियत होगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa