वाराणसी
महाकुंभ समापन के बाद वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़, विशेष ट्रेन सेवाएं बंद
वाराणसी। महाकुंभ के समाप्त होने के बाद प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गुरुवार को वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर उमड़ी। प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे, जबकि यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों में सामान्य दिनों जैसी स्थिति बनी रही।
महाकुंभ के दौरान वाराणसी से प्रयागराज, रामबाग और झूंसी के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें अब बंद कर दी गई हैं। वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चूंकि महाकुंभ का समापन हो गया है और ट्रेनों में भीड़ सामान्य हो गई है, इसलिए इन विशेष ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद रहेगा।
हालांकि, प्रयागराज से लौटने के बाद कई श्रद्धालु काशी में गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रुके रहे, जिससे शहर में भीड़ बनी रही। शाम के समय गंगा आरती, दर्शन और पूजन के बाद घर लौटने वाले यात्रियों की वजह से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ अधिक देखने को मिली।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी (GRP) द्वारा स्टेशन परिसरों और प्लेटफार्मों पर लगातार गश्त की गई। ट्रेनों के आगमन के बाद यात्रियों को व्यवस्थित रूप से बैठने के लिए अनाउंसमेंट किए गए, ताकि अव्यवस्था न हो। स्टेशनों पर सुरक्षा और यात्री सुविधा के लिए निगरानी जारी रहेगी।