वाराणसी
महंगे पेट्रोल के खिलाफ पेट्रोल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| भगत सिंह यूथ फ्रंट के द्वारा वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रोड पर बेतहाशा महंगा पेट्रोल के दाम के खिलाफ पेट्रोल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया| पेट्रोल शपथ ग्रहण आयोजन का नेतृत्व कर रहे भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से 2022 के चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी योगी की सरकार ने बेरहमी से पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाया है व बहुत ही ज्यादा दर्द देने वाला है आम आदमी महंगाई से तड़प रहा है सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने लूट में मस्त है और भौकालबाजी के आधार पर जनता को गुमराह करके महंगाई चरम सीमा पर बढ़ा चुकी है जिससे हम सभी बनारस वासी आक्रोशित होकर आज अपने हाथों में पेट्रोल को लेकर यह शपथ लेते हैं कि जब जब हम सभी लोग महंगे पेट्रोल को अपने गाड़ी में भरवाएंगे तब तब दिल से मोदी सरकार और योगी सरकार को बद्दुआ और श्राप देंगे कि यह जालिम सरकार भारत के सत्ता से जल्द से जल्द बाहर हो जाए कार्यक्रम में तमाम छात्र नौजवान और घरेलू लोग शामिल हुए उनके चेहरे पर पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दाम का गुस्सा दिखाई दे रहा था हम सरकार से यह मांग करते हैं कि तत्काल भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम को कम किया जाए पेट्रोल शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से हरीश मिश्रा बनारस वाले मिश्रा, कुंवर यादव, रंजीत सेठ, रवि सोनकर, भोला यादव, देवी प्रसाद यादव, आकाश कुमार, मुंशी प्रसाद, रामू यादव, राहुल कनौजिया, सानू सिंह, रविंदर मौर्या, सतेंदर पंडित सहित कई लोग पेट्रोल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।