गाजीपुर
मल्टी-पर्पज हॉल का निर्माण कार्य अधूरा, ठेकेदार को नोटिस

गाजीपुर। जिले के जमानियां स्थित रेवतीपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मल्टी-पर्पज हॉल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। 20 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस दो मंजिला हॉल का निर्माण जनवरी 2025 में शुरू हुआ था और इसे मार्च 2025 तक पूरा किया जाना था।
हालांकि, चार महीने की अवधि के बावजूद, लगभग 30 प्रतिशत कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते शासन की योजना के तहत विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की मंशा पूरी होती नजर नहीं आ रही है। इस विद्यालय में वर्तमान में 100 छात्राएं अध्ययनरत हैं।
27×22 फीट क्षेत्रफल में बन रहे इस हॉल का प्रस्ताव शिक्षा विभाग ने दो साल पहले शासन को भेजा था, जिसे 2024 के अंत में मंजूरी मिल गई और बजट आवंटित किया गया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद, इस हॉल में शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठियां और सेमिनार आयोजित किए जाने हैं, जिससे छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।
निर्माण में देरी को लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि ठेकेदार को काम में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्माण पूरा होने के बाद हॉल को आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।