वाराणसी
मलदहिया में स्वास्थ्य परीक्षण, 75 लोगों ने किया रक्तदान
वाराणसी के मलदहिया स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर और शिर्डी साईं बाबा मंदिर में पिछले 6 वर्षों से रक्तदान की परंपरा शुरू की गई है। यह परंपरा जल दान, अन्न दान, धन दान और पुष्पदान जैसी धार्मिक परंपराओं से अलग है जहां लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं ताकि यह रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके।
इस परंपरा का हिस्सा बनते हुए, 13वें वार्षिकोत्सव के तहत दो दिवसीय साईं उत्सव 2024 के पहले दिन रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।इस आयोजन में 75 लोगों ने रक्तदान किया और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ आयुष चिकित्सा के अंतर्गत नाड़ी परीक्षण के बाद दवाइयां भी वितरित की गईं।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र, महेश चंद्र श्रीवास्तव, और वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला जी थे। कार्यक्रम का आयोजन रजनीश कनौजिया ने किया, जिसमें प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, राम भजन अग्रहरि, अशोक जाटव, अनिल श्रीवास्तव, कैलाश साहू, गुलशन कनौजिया, अंकिता लिल्हा, आशीष कन्नौजिया, गौतम प्रसाद, राहुल गुप्ता, उज्जवल कनौजिया, उत्कर्ष चौधरी, आदित्य चौधरी, जय सैनी और शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय रक्त बैंक की टीम उपस्थित रही।