गाजीपुर
मरदह बीआरसी पर शिक्षक संगठन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
गाजीपुर। मरदह ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) के प्रांगण में शिक्षक संगठन द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने सभी शिक्षकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “हमें अपने लक्ष्य को प्राथमिकता देते हुए ब्लॉक को नंबर एक स्थान पर बनाए रखना है। नए सत्र में नामांकन प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने की दिशा में सभी शिक्षकों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह यादव, विशिष्ट बीटीसी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्रनाथ सिंह यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष संध्या सिंह और ममता सिंह सहित कई गणमान्य शिक्षकों ने भाग लिया।
इसके अलावा, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सिंगेरा के प्रधानाध्यापक शिव शंकर सिंह मौर्य, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह की प्रधानाध्यापिका सत्यवती देवी, वरिष्ठ अध्यापिका माया सिंह, बृजेश सिंह यादव, जवाहर राजभर, अजय विक्रम सिंह, हरीनाथ सिंह यादव (प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय घरिहा), रविंद्र कुमार मौर्य, एआरपी प्रभांस कुमार और एआरपी राजीव कुमार सिंह समेत ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव का माल्यार्पण कर अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सभी शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और इस बार भी अपने प्रदर्शन को शीर्ष स्तर पर बनाए रखेंगे।
होली मिलन समारोह में उमंग और उल्लास के साथ शिक्षकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।