राष्ट्रीय
ममता बनर्जी बंगाल में गुंडाराज चला रही हैं, अब यहां अखिलेश का समर्थन करने आई हैं: सिद्धार्थ नाथ सिंह

लखनऊ| उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यूपी दौरे को लेकर हमला बोला है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में एक गुंडाराज चला रही हैं और यहां पर अखिलेश यादव का जो गुंडाराज चला था वो उसका समर्थन करने आई हैं। सिंह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने फैसला कर लिया है कि अखिलेश जी और उनकी पार्टी को पूरी तरह से कोल्ड स्टोरेज में डाल देंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरा गई हैं। ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए प्रचार करती नजर आएंगी। ममता सोमवार को लखनऊ पहुंच गईं, जहां सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने उनका जोरदार स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार, ममता 8 फरवरी को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगी और एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगी।
उधर, बंगाल में विपक्ष के नेता और बीजेपी के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के यूपी दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी के प्रत्येक यूपी दौरे से योगी को लाभ होगा, क्योंकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार से लोग परिचित हैं। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “ममता बनर्जी का यूपी का प्रत्येक दौरा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के लिए लाभदायक होगा, क्योंकि लोग जानते हैं कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद यहां हिंदुओं पर किस तरह से अत्याचार किये गये हैं। बंगाल सरकार दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन पर बैन लगा दी है तथा कई शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा भी करने की मनाही है। उनका इमेज पूरी तरह से हिंदू विरोधी है।”