Connect with us

गाजीपुर

मनियां सहकारी समिति में धान खरीद ठप, बोरी न पहुंचने से किसान परेशान, बिचौलियों का बोलबाला

Published

on

सेवराई (गाजीपुर)। जयदेश न्यूज़ के तहसील अध्यक्ष पत्रकार मृत्युंजय सिंह ने जानकारी दी कि ग्रामीण सहकारी समिति मनियां, न्याय पंचायत करहियां में अब तक धान खरीद का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। समिति पर बोरी उपलब्ध न होने की पुष्टि स्वयं समिति के सचिव राजेश राय ने फोन पर की।

राजेश राय से जब धान खरीद न शुरू होने के कारण पूछे गए तो उन्होंने बताया कि बोरी की स्थिति के बारे में सुरेंद्र यादव, जो समिति पर तैनात सहकर्मी हैं, वही जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद पत्रकार द्वारा सुरेंद्र यादव से बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि बनारस से बोरी अभी तक पहुँचाई ही नहीं गई है। बोरी कब तक आएगी? इस संबंध में भी उनके पास कोई सूचना नहीं थी।

ऐसी स्थिति में जिम्मेदारी तय न होना बड़ा सवाल खड़ा करता है। स्थानीय किसानों का कहना है कि यह सिर्फ औपचारिकता दिखाने जैसा है कि समिति खोल दी गई है, जबकि वास्तविक धान खरीद शुरू ही नहीं हुई। आरोप यह भी हैं कि ऊँचे स्तर से लेकर基层 तक मिलीभगत के कारण किसान मजबूर किए जा रहे हैं कि वे औने-पौने भाव पर बिचौलियों को ही धान बेचें।

भदोही ब्लॉक क्षेत्र के कई स्थानों पर बिचौलियों द्वारा खुलेआम धान खरीदते देखे जा रहे हैं। किसान बताते हैं कि खरीद केंद्र पर बोरी उपलब्ध न होने से वे स्वयं को लाचार पाते हैं और अंततः बिचौलियों को बेचने पर विवश हो जाते हैं। यह स्थिति प्रशासनिक उदासीनता और संभावित सांठगांठ पर सवाल खड़े करती है।

किसान पहले ही मौसम की मार और भारी नुकसान झेल चुके हैं, ऐसे में समर्थन मूल्य पर खरीद न होना उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है। यदि शासन-प्रशासन की मंशा किसानों को राहत देने की है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? किसानों का कहना है कि यदि तुरंत व्यवस्था न सुधारी गई तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि पूरी व्यवस्था बिचौलियों के प्रभाव में कार्य कर रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page