गोरखपुर
मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा! सिंचाई विभाग ने खुदवाया नाला, ग्राम पंचायत ने उठा लिया भुगतान

आरटीआई खुलासे के बाद सहजनवां ब्लॉक में हड़कंप
गोरखपुर। सहजनवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में मनरेगा योजना के तहत करोड़ों के फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत के बगल से गुजरने वाला नाला—जो चंदहा, रानीपुर और सुरवलिया टोलों से होते हुए आमी नदी में गिरता है—वित्तीय वर्ष 2022-23 में सिंचाई विभाग (सरयू ड्रेनेज खंड द्वितीय, सिद्धार्थनगर) द्वारा खुदवाया गया था।
भदेसरी निवासी अनिरुद्ध पुत्र लालधर ने आरटीआई के माध्यम से जब जानकारी मांगी, तो बड़ा घोटाला उजागर हुआ। उन्होंने शपथ पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसी वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक ने मिलकर उसी नाले के नाम पर पांच अलग-अलग कार्य दर्शाकर मनरेगा से लाखों रुपये का फर्जी भुगतान कर लिया।
मामले के खुलासे के बाद प्रशासन में हलचल मच गई है। उच्च अधिकारियों ने गोरखपुर के मनरेगा लोकपाल नवीन कुमार को जांच अधिकारी नामित किया है। लोकपाल ने बताया कि 15 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन पर सभी संबंधित अभिलेखों सहित प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
इस कार्रवाई से सहजनवां ब्लॉक के अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पांच कार्य जिनका भुगतान पंचायत ने लिया, जबकि खुदाई सिंचाई विभाग ने कराई:
1. सुरवलिया सोता बाबा स्थान से जमुआनी पुल तक नाला खुदाई।
2. जमुआनी से नरायण के खेत तक नाला खुदाई।
3. प्रमेन्द्र के खेत से खुदवा पुल के आगे तक नाला खुदाई।
4. खुदवा पुल से समय माता स्थान तक नाला खुदाई।
5. समय माता स्थान से आमी नदी तक नाला खुदाई।