गोरखपुर
मनबढ़ों ने युवक को पीटा, इलाज के दौरान 16 दिन बाद मौत

गोरखपुर। जिले के सहजनवा गीडा थाना अंतर्गत गांव जवाहर चक्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के पंडाल को लेकर कुछ विवाद हो गया था। आरोप है कि गांव के रोशन चौहान ने हनुमान चौहान को जान से मारने की धमकी दी। इसके कुछ देर बाद रोशन चौहान अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर हनुमान चौहान पर अचानक हमला कर दिया।
हमलावरों ने लाठी, हाकी और रॉड से हमला किया, जिससे हनुमान चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन 16 दिन उपचार के बाद सोमवार की रात उनका निधन हो गया।
हनुमान चौहान के परिजनों ने शव को गांव वापस लाकर मंगलवार को नौसढ़ सड़क पर मुख्य मार्ग पर अनशन कर दिया। प्रशासन के विशेष प्रयासों के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अंततः उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
पुलिस ने आरोपी रोशन चौहान और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और रोशन चौहान को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि हनुमान चौहान एक किराना की दुकान चलाते थे। उनके परिवार में पत्नी लक्ष्मीना, एक बेटा और एक बेटी हैं।
गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है ताकि स्थिति शांतिपूर्ण रहे और प्रशासन किसी भी अनहोनी की पुनरावृत्ति को रोक सके। पुलिस लगातार मुस्तैद है।