Uncategorized
मधुबन में स्कूली वैन में लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचायी जान

मधुबन क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक स्कूली वैन में आग लग गई, जिससे वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई। वैन बच्चों को उनके घर छोड़कर वापस लौट रही थी और उस समय उसमें सिर्फ चालक और परिचालक मौजूद थे।
जैसे ही आग लगी, चालक और परिचालक किसी तरह वैन से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस समय वैन में बच्चे होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।घटना सद्दोपुर जुरेन्दा गाँव के पास असना-दरगाह मार्ग पर हुई।
साधु पब्लिक स्कूल की वैन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर समय रहते नहीं पहुंच पाई।
साधु पब्लिक स्कूल के बड़े बाबू सुरेंद्र राम ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए थे और वैन में किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई। चालक और परिचालक दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित हैं।