गाजीपुर
मतदाता सूची संशोधन अभियान में मतदाताओं को मिली कई सुविधाएं
नंदगंज (गाजीपुर) जयदेश। मुख्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार रविवार को मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं संशोधन हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक नंदगंज क्षेत्र के प्रत्येक मतदान बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई। ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

अभियान के दौरान मतदाताओं को अपने नाम की जांच करने, नाम में त्रुटि सुधार कराने, नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने तथा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसी क्रम में नंदगंज स्थित उच्चतर प्राथमिक विद्यालय तथा उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बरहपुर में तैनात बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) ने मतदाताओं को मतदाता सूची पढ़कर सुनायी और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसका निदान का उपाय बताया।

बीएलओं द्वारा पात्र नागरिकों के फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने हेतु) एवं फॉर्म-8 (नाम सुधार हेतु) भरवाकर उन्हें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज किया। इस दौरान काफी संख्या में मतदाता तथा अभिभावक बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करते नजर आए। इसमें सबसे ज्यादा नाम त्रुटि संशोधन में देखा गया। कुछ लोगों का नाम परिवार के साथ बूथ पर न होकर दूसरे बूथ पर किया गया था।जिससे बीएलओ को जानकारी नहीं होने से नाम खोजने में दिक्कतें आ रही थी। फिर भी निर्वाचन आयोग के इस सफल प्रयास से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी है। बाजार के बूथों पर गांव सभा बरहपुर के ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी एवं समाजसेवी शिव प्रसाद सिंह पहुंच कर मतदाताओं का सहयोग करते रहें।
