अपराध
मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा चोरी की वाहन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से मु0अ0सं0-283/23 धारा 379/411 भा0द0वि० से संबंधित वांछित अभियुक्त मो० सागर पुत्र नजीर निवासी मुर्गा वाली गली, पंचकोशी मण्डी, पंचक्रोशी मार्ग थाना सारनाथ वाराणसी को शिवदासपुर पावर हाऊस के पास मण्डुवाडीह वाराणसी से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये 01 ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ-अभियुक्त मो0 सागर से चोरी गयी ऑटो के संबंध मे पूछा गया तो पहले उसने बताया की यह मेरी ऑटो है लेकिन जब उससे ऑटो के कागजात मांगे गये तो दिखा न सका तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि 13 सितम्बर को रात को लगभग समय 02/03 बजे यह आटो मैने शिवदास पुर मण्डुवाडीह पावर हाउस के पास से चोरी किया था।
