मिर्ज़ापुर
मण्डलायुक्त संग पुलिस महानिरीक्षक ने मां विन्ध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा
मिर्जापुर। प्रयागराज महाकुंभ 2025 और बसंत पंचमी के अवसर पर मां विन्ध्यवासिनी धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में विन्ध्याचल मण्डल के मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह ने विन्ध्याचल धाम परिसर का दौरा किया और सुरक्षा-यातायात व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से संवाद कर उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन-पूजन का अवसर उपलब्ध कराया जाए।
मण्डलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने नटवां तिराहा, विन्ध्याचल टोल प्लाजा, गैपुरा चौराहा समेत अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो और विन्ध्यवासिनी धाम तक आने-जाने के दौरान सुचारू यातायात बना रहे।
अधिकारियों ने कहा कि महाकुंभ और बसंत पंचमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस बल और प्रशासनिक टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर व्यवस्था की निगरानी कर रही है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सहज रूप से मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन कर सकें।