मिर्ज़ापुर
मण्डलायुक्त की सख्ती से जल जीवन मिशन को मिली रफ्तार

समीक्षा बैठक में पाइपलाइन, सड़कों की मरम्मत और पानी की गुणवत्ता पर दिए अहम निर्देश
मिर्जापुर। मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारियों सहित अन्य ज़िम्मेदार अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मण्डलायुक्त ने हर घर जल योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे हों। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी कार्य में गुणवत्ता में कमी पाई गई, तो संबंधित संस्था के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सड़कों की खुदाई के बाद मरम्मत न होने पर चिंता जताते हुए मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरीक्षण कर मरम्मत कार्य को जल्द पूरा कराएं। मिर्जापुर में मेघा संस्था द्वारा अधूरे कार्यों पर तुरंत सुधार कराने के निर्देश दिए गए, वहीं भदोही और सोनभद्र में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।
मिर्जापुर में जीवीपीआर संस्था की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए मण्डलायुक्त ने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर एक माह के भीतर कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया। आंगनबाड़ी और स्कूलों में जल कनेक्शन को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को खोदी गई सड़कों और पाइपलाइन लीकेज की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया। मण्डलायुक्त ने जल टंकियों पर संचालन का समय और ऑपरेटर नंबर अंकित कराने का आदेश दिया ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
जल संरक्षण को लेकर उन्होंने जागरूकता फैलाने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि “पानी है अनमोल, न करें बर्बादी” जैसे स्लोगन जगह-जगह लगाए जाएं और लोगों को पानी की महत्ता समझाई जाए। साथ ही अधिकारियों को समय-समय पर पानी की टेस्टिंग कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी संस्था को काम में दिक्कत आ रही हो, तो मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क कर समाधान कराया जाए। जहां बूस्टर पंप की आवश्यकता हो, वहां तुरंत लगवाया जाए ताकि हर घर तक पानी पहुंच सके।