Connect with us

वायरल

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

Published

on

मणिपुर में भारतीय सेना के पूर्वी कमान ने 25 सितंबर से अब तक बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किए हैं। कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम मुख्यालय से सेना द्वारा सोमवार को जारी बयान में बताया गया कि 23 हथियार और 52.5 किलोग्राम विस्फोटक से भरे कई आईईडी विभिन्न क्षेत्रों से बरामद किए गए हैं। इन अभियानों को सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाए गए अभियानों में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने थौबल जिले के टेकचम, मैनिंग और फैनोम गांव के पाइन फॉरेस्ट क्षेत्र से विभिन्न प्रकार के हथियार और युद्ध सामग्री बरामद की। इनमें 7.62 मिमी सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो 9 मिमी कार्बाइन, 9 मिमी पिस्टल, 0.32 मिमी पिस्टल, ग्रेनेड और गोला-बारूद शामिल थे।

साराम इलाके में राज्य राजमार्ग-18 के नीचे 10 किलोग्राम विस्फोटक से भरा एक आईईडी भी पाया गया जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया जिससे एक बड़ी घटना टल गई।

27 सितंबर को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने कांगपोकपी जिले के लोइचिंग रिज से हथियारों का एक और जखीरा बरामद किया। जिसमें दो 0.303 बोल्ट-एक्शन राइफल, 9 मिमी पिस्टल, ग्रेनेड और गोला-बारूद शामिल थे। इसके बाद 28 सितंबर को आइगेजांग रिज से एक 0.303 स्नाइपर राइफल, एक 0.303 बोल्ट-एक्शन राइफल, दो 9 मिमी पिस्टल और अन्य युद्ध सामग्री जब्त की गई।

25 सितंबर को सेना, मणिपुर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने चुराचांदपुर जिले में छापेमारी की और दो बड़े मोर्टार और ग्रेनेड बरामद किए। इसके अलावा 28 सितंबर को सांगदोई में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने म्यांमार निर्मित पिस्टल और एक सिंगल बैरल गन भी जब्त की।

Advertisement

इंफाल ईस्ट जिले में सेना के जवानों ने तूमुखोंग-हंगदुम तांगखुल रोड के पास माफिटल रिज क्षेत्र में गश्त के दौरान 42.5 किलोग्राम के तीन आईईडी का पता लगाया और उन्हें निष्क्रिय किया। इन आईईडी को सड़क के किनारे बड़े ही सूझ-बूझ से छिपाया गया था।

इसके अलावा, बिष्णुपुर जिले में सेना, मणिपुर पुलिस और सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान चलाकर फोइसनफाई गांव और क्वाक्टा क्षेत्र से दो मोर्टार, दो संशोधित कार्बाइन, एक सिंगल बैरल राइफल, तीन पिस्टल, एक ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page