वाराणसी
मडुवाडीह थाना अंतर्गत एक पकौड़ी की दुकान में लगी आग
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| मडुवाडीह थाना अंतर्गत एक ठेले पर दुकानदार द्वारा पकौड़ी चप इत्यादि कि दुकान लग गई|और उसी ठेले पर दुकानदार ने सिलेंडर , गैस चूल्हा रखकर दुकानदारी कर रहा था कि अचानक आग लग गई और आनन फानन मे वहाँ दुकानदारो और महमूरगंज चौकी इंचार्ज संतोष कुमार पूरी टीम के साथ पब्लिक कि मदद से आग पर काबू पाया गया, और स्थति अब सामान्य हो गई हैँ किसी तरह का कोई नुकसान नही बताया हैँ|
Continue Reading