मिर्ज़ापुर
मड़िहान में समाधान दिवस, छह मामलों का निस्तारण
मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान तहसील में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर 72 प्रार्थना पत्रों में से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि बाकी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ होना चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सिर्फ कार्यालय से न होकर मौके पर जाकर किया जाए और स्थलीय निरीक्षण के साथ फोटो भी अपलोड की जाए।
इसके अलावा, उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की चार संयुक्त टीमों का गठन कर प्रार्थना पत्रों का निस्तारण आज शाम तक करने का आदेश दिया।
जिले की अन्य तहसीलों में भी इसी प्रकार का आयोजन हुआ, जिसमें चुनार तहसील में 52, सदर तहसील में 112 और लालगंज तहसील में 81 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से क्रमशः 3, 17 और 11 का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर मड़िहान तहसील के उप जिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, तहसीलदार मड़िहान समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।