मिर्ज़ापुर
मड़िहान में शराबियों का आतंक, ठेका हटाने की मांग
मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान मिर्जापुर चौकी सक्तेशगढ़ के कोठिलवा मोड़ पर स्थित देसी शराब और बीयर की दुकान से स्थानीय लोग परेशान हैं। शराबियों का झुंड रोजाना वहां इकट्ठा होकर नशे में धुत होकर गाली-गलौज करता है। त्रिमुहानी से गुजरने वाली कॉलेज की लड़कियों पर छींटाकशी करना आम बात हो गई है।
शराबियों के आतंक से ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल और सृष्टि नर्सिंग होम के छात्र-छात्राएं भी परेशान हैं। क्षेत्रीय पुलिस इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। जबकि नियमों के अनुसार शराब की दुकानें हाईवे से कम से कम 200 मीटर दूर होनी चाहिए लेकिन सरकारी निर्देशों को नजरअंदाज कर मनमाने ढंग से दुकान संचालित की जा रही है।
क्षेत्रीय नागरिकों राजेश सिंह पटेल, गोविंद सिंह, सूर्यजीत सिंह, ममता देवी, समरेश सिंह और ग्राम प्रधान विद्या शंकर सिंह ने उच्च अधिकारियों से शराब का ठेका हटाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री और जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।