वाराणसी
मठ-मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान

वाराणसी। विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति ने राजस्थान में हुई बैठक में मठ-मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कराने के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत 7 से 21 सितंबर तक विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री से हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल भेंट करेंगे और मंदिरों की स्वतंत्रता का मुद्दा उठाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक महानगर में प्रबुद्ध जनों की सभाएं आयोजित की जाएंगी और बाद के चरण में विधानसभाओं में विधायकों से भी संपर्क कर सरकारी नियंत्रण खत्म करने का दबाव बनाया जाएगा।
साथ ही, हिंदू समाज को लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी चुनौतियों से जागरूक करने के लिए भी व्यापक प्रयास किए जाएंगे, जिसमें पूज्य संतों से मार्गदर्शन लिया जाएगा। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार पांच दिवसीय काशी प्रांत प्रवास पर हैं। उन्होंने काशी और प्रयागराज के प्रमुख मठ-मंदिरों एवं संतों से भेंट कर मंदिरों की स्वतंत्रता और सामाजिक विषयों पर सहयोग का आह्वान किया।
अपने प्रवास के दौरान आलोक कुमार ने बाबा काशी विश्वनाथ, बाबा काल भैरव, माता अन्नपूर्णा के दर्शन किए और संत शिरोमणि पूज्य रविदास के जन्मस्थल, कबीरदास के स्थान, प्रयागराज के किन्नर अखाड़ा सहित अनेक पवित्र स्थलों पर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और क्षेत्र संगठन मंत्री भी उपस्थित रहे।
यह पहल मठ-मंदिरों की आज़ादी सुनिश्चित करने और हिंदू समाज को सामाजिक-धार्मिक संकटों से बचाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।