गाजीपुर
मच्छर भगाने के दौरान लगी आग, झोपड़ी जलकर राख, दो गायों की मौत

सादात (गाजीपुर)। विकासखंड सादात के ग्राम पंचायत मिर्जापुर (छपरा) में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। ग्राम निवासी यशवंत राजभर पुत्र शंकर राजभर की झोपड़ी में रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई।
ग्रामीणों के अनुसार मच्छर भगाने के लिए जलाए गए धुएं से झोपड़ी में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में झोपड़ी में बंधी दो गाय जलकर मौके पर ही मर गईं।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Continue Reading