Connect with us

मऊ

मकान बेचने के नाम पर एक करोड़ की ठगी, नोटिस चस्पा

Published

on

घोसी (मऊ)। घोसी कोतवाली क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर निवासी मोहम्मद शाहिद के खिलाफ मकान बेचने के नाम पर 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। लखनऊ के गोमतीनगर पुलिस ने घोसी कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर आरोपी के घर पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में आरोपी को 30 दिनों के भीतर न्यायालय में समर्पण करने का समय दिया गया है।

अगर वह निर्धारित समय में कोर्ट में उपस्थित नहीं होता, तो उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।11 जनवरी 2023 को लखनऊ निवासी अब्दुल्ला अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहम्मद शाहिद ने मकान बेचने के नाम पर 1 करोड़ रुपये की ठगी की। पैसे लेने के बाद न तो मकान दिया गया और न ही रकम लौटाई गई।

चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, लेकिन आरोपी अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुआ। गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया।

इस दौरान गोमतीनगर थाने के उपनिरीक्षक ज्ञानप्रकाश सिंह और कांस्टेबल आकाश यादव समेत घोसी पुलिस की टीम मौजूद थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa