बलिया
मकर संक्रांति पर परमधाम डूहा में उमड़ा आस्था का सैलाब, सरयू स्नान और दर्शन से श्रद्धालु भावविभोर
सिकन्दरपुर (बलिया)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सरयू तटवर्ती परमधाम डूहा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के सुबह से ही भक्त सरयू नदी में पुण्य स्नान कर आश्रम परिसर में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते रहे। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और भक्ति का माहौल दिखाई दिया।श्रद्धालुओं ने गुरु समाधि, गुरुधाम और परमधाम मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और विधिवत पूजन किया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
आश्रम की ओर से आए हजारों श्रद्धालुओं के लिए पंचमेल प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। प्रसाद पाने के लिए दिनभर लंबी कतारें लगी रहीं और श्रद्धालुओं ने इसे प्रसाद रूप में ग्रहण कर आत्मिक संतोष व्यक्त किया।
श्रद्धालुओं का कहना था कि परमधाम डूहा में सरयू स्नान और दर्शन से मन को विशेष शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई। मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर पूरा क्षेत्र श्रद्धा और भक्ति की लहर में डूबा नजर आया।
