मऊ
मऊ में मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण
मऊ जिले में औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अस्पताल परिसरों में संचालित मेडिकल स्टोरों पर यह कार्रवाई की गई। निरीक्षण में नेशनल नर्सिंग होम, कमला मेमोरियल अस्पताल, शुभम नर्सिंग होम, मैक्स अस्पताल, नोमानी अफजल अस्पताल, सुलेमान हेल्थ केयर सेंटर और अलसिफा अस्पताल के मेडिकल स्टोर शामिल थे।
जांच के दौरान फार्मासिस्ट की अनिवार्य उपस्थिति और औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 के तहत दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य की जांच की गई। मेडिकल स्टोरों को निर्देश दिया गया कि वहां उपलब्ध दवाएं आस-पास के मेडिकल स्टोरों पर भी उपलब्ध होनी चाहिए। जांच रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त (औषधि), आजमगढ़ मंडल को भेजा गया है।
Continue Reading
