मऊ
मऊ में प्राथमिक शिक्षक संघ का ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन

शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा हेतु एकजुटता का आह्वान
जनपद मऊ के समस्त शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों से अपील है कि दिनांक 19/09/2025 को दोपहर 2 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लें। यह प्रदर्शन 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश के विरोध में आयोजित किया जा रहा है, और इसके माध्यम से प्रधानमंत्री एवं शिक्षा मंत्रालय तक ज्ञापन पहुँचाया जाएगा।
हम सभी शिक्षकों से आग्रह करते हैं कि समय पर कलेक्ट्रेट पहुँचें और इस ऐतिहासिक आंदोलन को सफल बनाएं। यह केवल एक धरना नहीं है, बल्कि यह हमारी सेवा, सम्मान, गौरव और भविष्य की रक्षा की लड़ाई है। अगर आज हम इस मौके पर एकजुट नहीं हुए, तो भविष्य में हमारी अधिकारों पर और गंभीर संकट आ सकते हैं।इसलिए सभी शिक्षक और शिक्षिकाएँ, अब पीछे हटने का समय नहीं है। एकजुट होकर अपने अस्तित्व और अधिकारों के लिए आवाज उठाएँ। याद रखिए, एकता में ही हमारी शक्ति है।