मऊ
मऊ में गोदाम में भीषण आग, 48 दिनों में दूसरी घटना
मुहम्मदाबाद गोहना के गांधीनगर मोहल्ले में अलसुबह एक व्यवसायी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना ने लोगों को चौंका दिया क्योंकि पिछले 48 दिनों में यह दूसरी बार था जब इसी गोदाम में आग लगी। दिसंबर में भी इसी गोदाम में भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। यहां तक कि दीवार तक तोड़नी पड़ी थी।
उस आग की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया था कि शनिवार अलसुबह फिर आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के घरों के लोग भी दहशत में आ गए।व्यवसायी सैयाम खां का कहना है कि गोदाम में न तो कोई मौजूद था और न ही वहां बिजली का कनेक्शन है। सुबह उनकी पत्नी ने नमाज के लिए उठने पर गोदाम से धुआं निकलते देखा और उन्हें इसकी जानकारी दी। आग में हुए नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है।