मऊ
मऊ में खेलकूद प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया सम्मानित
मऊ। नेहरू युवा केंद्र मऊ द्वारा 8 और 9 जनवरी 2025 को ब्रिगेडियर उस्मान खेल क्लब मैदान सरस्वती घोसी मऊ में दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला साइकिल स्लो रेस, महिला बैडमिंटन, महिला कबड्डी, पुरुष 400 मीटर दौड़ और पुरुष वालीबाल के मुकाबले आयोजित किए गए। महिला कबड्डी में सद्धोपुर ने पहला और ब्रिगेडियर उस्मानपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

साइकिल स्लो रेस में संगम चौहान पहले, किंजल उपाध्याय दूसरे और रिया यादव तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष 400 मीटर दौड़ में अब्बूवैश पहले, शाहिद अहमद दूसरे और शैफबान तीसरे स्थान पर रहे।

वालीबाल प्रतियोगिता में दरगाह, मझावारा और ब्रिगेडियर उस्मानपुर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें दरगाह ने पहला और ब्रिगेडियर उस्मानपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान मुन्ना गुप्ता और अध्यक्ष डॉ. लालचंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और विजेताओं को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में शोहेल अहमद, विनय कुमार, अर्जुन कुमार, जाहिर खान समेत कई गणमान्य अतिथि भी शामिल रहे।
