मऊ
मऊ में खादी जागरूकता कार्यक्रम

मऊ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मऊ जिले के क्षेत्रीय खादी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान सिकरौर ललितपुर लुदुही में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना और मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत उद्यम स्थापना के लिए वित्तीय सहायता और ऋण अनुदान से संबंधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर इच्छुक लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया समझाई गई। विषय विशेषज्ञों ने योजनाओं के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
इसमें ब्लॉक प्रमुख घोसी, खंड विकास अधिकारी घोसी, शाखा प्रबंधक यूबीआई मझवारा, और क्षेत्रीय खादी प्रशिक्षण संस्थान के मंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उन्होंने विभागीय योजनाओं और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।