मऊ
मऊ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया शुरू
मऊ जिले के नौ ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 165 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। महिला बाल विकास विभाग को इस पद के लिए 18,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट है लेकिन 90 प्रतिशत आवेदन परास्नातक महिलाओं द्वारा किए गए हैं।सत्यापन के दौरान 6,000 आवेदन खारिज हो चुके हैं।
विभाग ने दावा किया है कि अगले दो महीने में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिले के 2,587 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 165 केंद्रों पर रिक्तियां हैं। इनमें रानीपुर ब्लॉक में 37, रतनपुरा में 27, मुहम्मदाबाद गोहाना और परदहा में 26-26, शहर और फतेहपुर मंडाव में 13-13, घोसी और दोहरीघाट में 7-7, कोपागंज में 6 और बड़राव में 3 पद खाली हैं।
लोकसभा चुनाव के कारण भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई, लेकिन अब आवेदनों का सत्यापन तेज गति से जारी है। आवेदकों में 60 प्रतिशत स्नातक, 30 प्रतिशत परास्नातक और केवल 10 प्रतिशत इंटरमीडिएट पास हैं। सत्यापन के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है जो प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास कर रही है।