मऊ
मऊ: केरल पुलिस ने आरोपी के घर चिपकाया नोटिस
केरल के माहे पुलिस स्टेशन से आई पुलिस टीम ने घोसी कोतवाली के भटमिला गांव में पहुंचकर एनडीपीसी एक्ट के मामले में फरार आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया। केरल पुलिस ने घोसी कोतवाली के उपनिरक्षक अशोक सिंह के साथ मिलकर 2006 में दर्ज एक मुकदमे से संबंधित आरोपी रामचंद्र सिंह के घर पर यह नोटिस चिपकाया और उसे न्यायालय में जल्द से जल्द पेश होने की चेतावनी दी।
इसके साथ ही ग्राम प्रधान को भी यह नोटिस सौंपा गया। पुलिस ने आरोपी को अनुपस्थिति के मामले में वारंट और कुर्की की कार्रवाई का भी जिक्र किया और ग्रामीणों से अपील की कि यदि आरोपी का कोई पता चले तो माहे पुलिस स्टेशन के नंबर 04902332323 पर सूचना
दें।
Continue Reading