वाराणसी
मंदिर में रुद्राभिषेक रोकने की अफवाह गलत
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बुधवार के दिन अभिषेक की थाली न उपलब्ध कराने और रुद्राभिषेक रोकने को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है। यह गलत है मंदिर प्रशासन द्वारा एक भी अभिषेक नहीं रोका गया है। जबकि सच्चाई यह है श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या और होने वाले पूजा पाठ की व्यवस्थाओं को और सुधरा जा रहा है। रुद्राभिषेक की थाली को लेकर भी कुछ शिकायतें मिल रही थीं। इस व्यवस्था सुधार में ही पूजा की थाली के लिए नियमानुसार टेंडर आमंत्रित किया गया था तथा टेंडर प्रक्रिया के उपरांत नियमानुसार वेंडर की नियुक्ति की गई है।
मंदिर परिसर में पूर्व से कुछ पुष्प विक्रेता थाली देते हैं परंतु टेंडर हो जाने के बाद भी यह सभी लोग वेंडर को थाली उपलब्ध कराने से रोक रहे है।
उक्त के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर वेंडर से थाली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई और
मंदिर में बाबा की बाबा का अभिषेक तथा पूजन प्रतिदिन की भांति बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ है।
